मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड कनाडा के 25 मोस्ट वांटेड में शामिल
चंडीगढ़। प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में कथित मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य पंजाब मूल के सतिंदरजीत सिंह बराड़ (Satinderjit Singh Brar) उर्फ गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) को कनाडा के 25 मोस्ट वांटेड भगोड़ों की सूची में शामिल किया गया है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (Royal Canadian Mounted Police) को हत्या के एक मामले में बराड़ की तलाश है। 'बोलो (बी ऑन द लुकआउट) प्रोग्राम' की सोमवार को जारी अद्यतन सूची में उसका नाम शामिल किया गया है। टोरंटो के योंग-डंडास स्क्वायर में बराड़ सहित सभी 25 मोस्ट वांटेड भगोड़ों का आदमकद कटआउट लगाया...