इसरो ने सिंगापुर की दो सैटेलाइट को किया लॉन्च
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)। भारत के पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-सी55 (PSLV-C55) के साथ शनिवार को सिंगापुर के दो सैटेलाइट टेलीओएस-2 (Satellite Teleos 2) और ल्यूमलाइट-4 (Lumilite 4) को लॉन्च किया गया। पीएसएलवी कोर अलोन वैरिएंट रॉकेट 741 किलोग्राम सिंथेटिक एपर्चर रडार सैटेलाइट टीएलईओएस-2 को प्राइमरी पैजेंसर के रूप में और को-पैजेंसर के रूप में 16 किग्रा ल्यूमिलाइट-4, एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शन नैनो सैटेलाइन ने दोपहर 2.20 बजे सतीश धवन (Satish Dhawan) अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) के पहले लॉन्च पैड से उड़ान भरी। इस लॉन्चिंग के बाद 1999 के बाद से 36 देशों से संबंधित ऑर्बिट में भेजे जाने वाले विदेशी सैटेलाइट की संख्या...