satpura bhawan bhopal

  • घर में लागि आग और गुहार दिल्ली तक…!

    भोपाल। जी हाँ भोपाल मे मंत्रालय के ‘सतपुड़ा की सात मंिजला इमारत में सोमवार को लगी आग अनेक कारणों से गिनीज़ बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज की जाएगी ! पहला कारण तो यह है कि इतनी बड़ी सरकारी इमारत में अग्नि शमन के आवश्यक इंतेजाम नहीं थे जो बहुमंजिला भवनों के लिए कानूनी रूप से जरूरी है ! यानि कि स्प्रिंकलर और आग लगने पर आपातकालीन निकलने की व्यवस्था। जो सरकार टाउन अँड कंट्री प्लानिंग के नियमों के अनुसार नहीं बने भवनों को जमीदोज़ करने के लिए बुल्ल्डोज़र का इस्तेमाल करे वह खुद की इमारतों में मनमाने ढंग से निर्माण...