Satyajit Ray

  • माइकल डगलस को मिलेगा सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन लाइफटाइम अवार्ड

    Michael Douglas :- 'द सेंटिनल', 'द अमेरिकन प्रेसिडेंट', 'डिस्क्लोजर' और अन्य फिल्‍माें से पहचान बनाने वाले हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस को प्रतिष्ठित सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का 54वां संस्करण इस साल गोवा आयोजित किया जाएगा। इससे पहले स्पेनिश फिल्म निर्माता-लेखक कार्लोस सौरा को आईएफएफआई के 53वें संस्करण के दौरान सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया था।  महोत्सव के आगामी संस्करण में माइकल डगलस को सम्मानित किए जाने की खबर साझा करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री, अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को अपने एक्स...