शूटिंग : सौरभ चौधरी, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल जीता
Shooting :- पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी सौरभ चौधरी की विजेता सर्कल में वापसी अंतिम दिन गुरुवार का मुख्य आकर्षण थी, जबकि मनु भाकर ने भी ग्रुप ए राइफल और पिस्तौल निशानेबाज के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल (5 और 6) में लगातार जीत दर्ज की। सौरभ और मनु ने क्रमशः पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टी5 ट्रायल जीता। दूसरी ओर, पेरिस 2024 कोटा विजेता स्वप्निल कुसाले ने यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) टी6 विजेता का खिताब जीता। यह 49 सदस्यीय कड़ा क्वालीफिकेशन राउंड था, जिसमें सौरभ 582 के...