sawan second momday

  • Sawan 2024: सावन का दूसरा सोमवार आज,इस पूजा विधि से शिवशक्ति को करें खुश

    Sawan 2024: शिवजी के प्रिय माह सावन का पवित्र महीना चल रहा है. 22 जुलाई को सोमवार तिथि से ही सावन का महीना शुरू हुआ था और आज 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है. सावन माह के सोमवार भगवान शिव को बेहद प्रिय होते है. सावन के माह में भगवान शिवशंकर के साथ माता पार्वती का भी विशेष अराधनी की जाती है. कहा जाता है कि शिव और शक्ति एक-दूसरे के बिना अधूरे है. इस कारण से दोनों की पूजा एकसाथ की जाती है. महिलाएं अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के लिए सावन माह के सोमवार का...