Scout National Jamboree

  • छत्तीसगढ़़ में भी होगा स्काउट का नेशनल जम्बूरी

    दुर्ग। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ऐलान किया है कि स्काउट का नेशनल जम्बूरी छत्तीसगढ़ (National Jamboree Chhattisgarh) में भी होगा। जिला स्काउट संघ की रैली में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि स्काउट आंदोलन ब्रिटेन में शुरू हुआ था। इसका उद्देश्य मित्रता भाव और सेवा है। भारतीय संस्कृति भी वसुधैव कुटुम्बकम (Vasudhaiva Kutumbakam) के विचार पर है और इस तरह से दोनों विचार एक जैसे भातृत्व और सेवा के विचार हैं।  ये भी पढ़ें- http://पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को हेलीकॉप्टर देखने का शौक होता है, हम हेलिकॉप्टर से...