89 सीटों के लिए प्रचार थमा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए बुधवार की शाम को प्रचार का शोर थम गया। दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों पर मतदान होगा। इसमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसमें केरल की वायनाड सीट भी शामिल है, जहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे चरण में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी, शशि थरूर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आदि की किस्मत का फैसला होगा। गौरतलब है कि सात चरण में हो रहे...