राजस्थानः माली समाज ने पृथक आरक्षण के लिए राजमार्ग रोका, इंटरनेट सेवाओं निलंबित
भरतपुर (राजस्थान)। माली समाज (Mali Samaj) के लोगों ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 12 प्रतिशत पृथक आरक्षण (Separate Reservation) की अपनी मांग को लेकर शुक्रवार को भरतपुर में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (Jaipur-Agra National Highway ) को शनिवार को भी जाम कर रखा। इसी बीच, भरतपुर जिला प्रशासन ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जिले की नदबई, वैर और भुसावर तहसील में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। भरतपुर के संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा, आंदोलन जारी है। हमने वैर, नदबई और भुसावर सहित तीन तहसीलों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट...