Serhiy Popko

  • रूस का यूक्रेन की राजधानी पर हवा, समुद्र और जमीन से ताबड़तोड़ हमला

    कीव। यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव में मंगलवार तड़के रूस ने हवा, समुद्र और जमीन से मिसाइल (missile) दाग भीषण हमला किया। हमलों के दौरान कीव में देर रात तेज धमाकों की आवाजें सुनी गई। हमलों में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है। कीव (Kiev) सैन्य प्रशासन (Serhiy Popko) के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि कीव पर रूस (Russia) का यह हमला ‘संख्या के आधार पर बेहद व्यापक था’। उन्होंने कहा कि बेहद कम समय में बड़ी संख्या में मिसाइल दागी गईं। इस महीने में आठवी बार रूस ने हवाई हमलों से कीव को निशाना...