प्रज्ज्वल 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होंगे
बेंगलुरू। कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी और जेडीएस के निवर्तमान सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना वीडियो मैसेज के जरिए सामने आए हैं। उन्होंने कहा है कि वे 31 मई को सेक्स स्कैंडल की जांच कर रही एसआईटी के सामने पेश होंगे। इससे पहले उनके दादा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने उनसे कहा था कि वे सामने आएं और जांच में शामिल हों। देवगौड़ा की चेतावनी के बाद प्रज्ज्वल रेवन्ना सामने आए हैं। प्रज्ज्वल ने सोमवार को कहा- मैं 31 मई को एसआईटी के सामने पेश हो जाऊंगा। मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे हैं। मुझे अदालत पर भरोसा...