फरार सांसद के खिलाफ लुकआउट नोटिस
बेंगलुरू। अनेक महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए के सांसद और एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर हासन सीट से चुनाव लड़े प्रज्ज्वल रेवन्ना के बारे में कहा जा रहा है कि वे मतदान के तुरंत बाद जर्मनी चले गए। उनके ऊपर लगे आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार की बनाई विशेष जांच टीम यानी एसआईटी ने उनके खिलाफ लुकआउट सरकुलर जारी किया है। इस बीच प्रज्ज्वल के पिता एचडी रेवन्ना ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दी है। उनके...