संयुक्त राष्ट्र ने सूडान में यौन हिंसा पर जतायी चिंता
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की महिला इकाई ‘यूएन वुमन’ ने अफ्रीकी देश सूडान (Sudan) में अर्द्धसैनिक समूह (paramilitary group) और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (rapid support forces) के बीच जारी भीषण संघर्ष के महिलाओं और किशोरियों पर पड़ रहे भयानक प्रभाव पर चिंता व्यक्त की है तथा यौन हिंसा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। यूएन वुमन की कार्यकारी निदेशक सिमा बाहौस (Sima Bahous) ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा, यूएन वुमन (UN Women) सूडान में जारी संघर्ष पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करने में हमारे भागीदारों के साथ शामिल हो गई है। सभी संकटों की तरह,...