Seymour Hersh

  • शेमूर हर्श की खबर क्यों सुर्खियों में नहीं?

    शेमूर हर्श ने अपने एक ताजा खोजी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले सितंबर में नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइन को समुद्र के अंदर जिस विस्फोट के जरिए उड़ाया गया था, उस कार्रवाई को योजनाबद्ध ढंग से अमेरिका ने अंजाम दिया था।।।।अमेरिका में पत्रकारों को दिया जाने वाला कोई ऐसा बड़ा पुरस्कार नहीं है, जिससे हर्श को ना नवाजा गया हो। इनमें पुलित्जर पुरस्कार भी है। वैसे पुरस्कारों से किसी की शख्सियत तय नहीं होती। लेकिन इनका उल्लेख करना इसलिए जरूरी है कि हर्श की पहचान सनसनीखेज पत्रकारिता से नहीं, बल्कि गंभीर और शोधपरक रिपोर्टिंग से बनी है, जिसे अंततः व्यवस्था...