केरल में फर्जीवाड़े की आरोपी पूर्व एसएफआई नेता गिरफ्तार
K Vidya :- केरल के एक सरकारी कॉलेज में शिक्षक की नौकरी के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने की आरोपी पूर्व एसएफआई नेता के. विद्या को गिरफ्तार कर लिया गया है, सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बुधवार रात अपनी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिए एक बयान में के. विद्या ने इस मामले को कांग्रेस द्वारा उनके और राज्य सीपीआई (एम) नेतृत्व के खिलाफ जाल बताया। विद्या पर पलक्कड़ के एक सरकारी कॉलेज में गेस्ट लेक्च रर का पद हासिल करने के लिए अपने अनुभव प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। विद्या ने पुलिस को बताया है...