दिल्ली महापौर चुनाव में शैली ओबेरॉय और मोहम्मद इकबाल होंगे ‘आप’ उम्मीदवार
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)(आप) 26 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) (एमसीडी) महापौर चुनाव (Mayor Election) में शैली ओबेरॉय (Mayor Election) और आले मोहम्मद इकबाल (Mohammad Iqbal) को फिर से क्रमश: महापौर तथा उप महापौर पद का उम्मीदवार बनाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी। वर्तमान में शैली ओबेरॉय महापौर और मोहम्मद इकबाल उप महापौर हैं। सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाषा) ने पहले भी महापौर चुनाव में खलल डालने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी ‘आप’ की जीत...