कांग्रेस, उद्धव, पवार साथ लड़ेंगे
मुंबई। एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने एक बार फिर साफ किया है कि लोकसभा चुनाव की तरह ही महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियां साथ मिल कर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। राज्य की एनडीए सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर पवार ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस बार के चुनाव में एनडीए की सरकार हार कर सत्ता से बाहर होगी। उन्होंने बजट में एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से की बड़ी बड़ी घोषणाओं को खाली जेब बाजार जाने जैसा बताया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हैं। बहरहाल, रविवार को शरद...