ऋतिक रोशन ने खुद के जन्मदिन पर साझा किया नोट
मुंबई। हाल ही में थिएट्रिकल फिल्म 'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)' में नजर आए बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) मंगलवार को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी खास दिन पर अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास नोट साझा किया है। 'वॉर' के अभिनेता ने कहा, मैं इसे (उनके जन्मदिन को) एक मजेदार दिन के रूप में देखता था, लेकिन फिर कहीं न कहीं यह एक काम, एक कर्तव्य, एक जरूरी जश्न, एक जरूरी पार्टी (घटना) बनने लगा। जन्मदिन आ गया। थोड़ी सी असुविधा के साथ। लेकिन आज, मैं इसे उन चीजों को करने में समय बिताने...