Shattila Ekadashi 2023

  • सर्वकामना के लिँए षटतिला एकादशी

    माघ मास में पूरे माह व्यक्ति को अपनी समस्त इन्द्रियों पर काबू रख काम, क्रोध, अहंकार, बुराई तथा चुगली का त्याग कर भगवान की शरण में जाना चाहिए। पद्मपुराण में एकादशी महात्म्य की व्याख्या करते हुए उसकी विधि- विधान का भी उल्लेख किया गया है। पद्मपुराण के ही एक अंश में षट्तिला एकादशी का श्रवण और ध्यान करने का विधान अंकित है। 18 जनवरी -षटतिला एकादशी सर्वकामना पूर्ति के उद्देश्य से माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला (षट्तिला) एकादशी व्रत मनाये जाने की पौराणिक परिपाटी है। अपने नाम के अनुरूप यह व्रत तिलों से जुड़ा हुआ है।...