कांग्रेस ‘चमचों का दरबार’
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ए के एंटनी (AK Antony) के बेटे अनिल एंटनी (Anil Antony) के पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को भाजपा (BJP) के नेताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा और प्रमुख विपक्षी पार्टी को ‘‘चमचों का दरबार’’ ("spoonful") करार दिया। अनिल एंटनी ने गुजरात में 2002 में हुए दंगों (Gujarat riots) पर आधारित ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (British Broadcasting Corporation) (बीबीसी-BBC) के वृत्तचित्र को भारतीय संस्थानों के विचारों से अधिक महत्व दिए जाने को खतरनाक चलन बताया था कहा था कि इससे देश की...