Shiromani Akali Dal crisis

  • अकाली दल का संकट चिंताजनक

    पंजाब में शिरोमणि अकाली दल संकट के दौर से गुजर रहा है। पार्टी के नेता सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ कई वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा खोला है। पार्टी टूटती दिख रही है। इसमें बागी नेताओं ने अकाल तख्त से भी अकाली दल की शिकायत की है। दबी जुबान में यह भी कहा जा रहा है कि अकाली दल की पुरानी सहयोगी भाजपा इसके पीछे है और उसने बगावत को हवा दी है। हालांकि पंजाब भाजपा के नेता इससे इनकार कर रहे हैं। पहली नजर में यह एक राजनीतिक  पार्टी का संकट दिखाई दे रहा है लेकिन पंजाब की राजनीति को...