जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरी यात्री बस, 19 घायल
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri District) में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। रियासी जिले में राजौरी शहर से शिव खोरी मंदिर (Shiv Khori Temple) जा रही एक यात्री बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और एक खाई में गिर गई। अधिकारियों ने कहा, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।