केजरीवाल से मिले आदित्य ठाकरे
नई दिल्ली। शिव सेना के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। आदित्य ठाकरे दिल्ली के दो दिन के दौरे पर थे। उन्होंने पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और फिल्म अभिनेत्री परिणति चोपड़ा की सगाई में शामिल हुए। उसके बाद उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात की। उनके साथ शिव सेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी थीं। केजरीवाल के साथ उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थे। केजरीवाल के साथ आदित्य ठाकरे की मुलाकात कोई एक घंटे की रही।...