Shivaji Maharaj Statue

  • संजय राउत ने फिर उठाया शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने का मुद्दा

    Image Source IANS मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढह जाने पर एक बार फिर एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने इस प्रतिमा निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। संजय राउत ने कहा, “अजित पवार कह रहे हैं कि वो इस मामले को लेकर आगामी 1 सितंबर को आंदोलन करेंगे, जिसमें इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने का प्रयास करेंगे, लेकिन मेरा यहां पर एक सवाल है कि आखिर आप आंदोलन से क्या करेंगे और वैसे भी आंदोलन से क्या होगा।...