रांची के आईआईएम हॉस्टल से छात्र का शव बरामद
रांची। झारखंड में रांची (Ranchi) के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम हॉस्टल (IIM hostel) में फंदे से लटका हुआ एक छात्र (student) का शव (Dead body) पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है। छात्र का दोनों हाथ बंधा हुआ था। छात्र का रूम आईआईएम कैंपस में पांचवे तल्ले पर 505 स्थित है। युवक की पहचान 23 वर्षीय शिवम पांडेय (Shivam Pandey) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया...