shivpal

  • मुलायम परिवार के पांच सदस्य चुनाव में

    आखिरकार फिर से लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव के परिवार के पांच सदस्य चुनाव मैदान में आ गए। जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद के दावेदारे के तौर पर चुनाव लड़ा था यानी 2014 में तब समाजवादी पार्टी पांच सीटों पर जीती थी और पांचों परिवार के सदस्य थे। स्वंय मुलायम सिंह यादव के अलावा डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव और अक्षय यादव सांसद का चुनाव जीते थे। यानी मुलायम सिंह, उनकी बहू, दो भतीजे और एक पोता चुनाव जीते थे। उसके बाद यानी 2019 में बसपा के साथ तालमेल होने के बावजूद सपा के पांच ही...