shivsen

  • तो अमित शाह अब अहमद शाह अब्दाली!

    अमित शाह की छाती छप्पन इंची हो गई होगी। आखिर उद्धव ठाकरे ने उन्हे अहमद शाह अब्दाली जो बताया। सोचे, फाफड़ा-ढोकला खाने वाले एक जैन गुजराती को उद्धव ने अहमद शाह अब्दाली जैसा बताया! अहमद शाह अब्दाली का मतलब है वह हमलावर लुटेरा जिसने जनवरी, 1757 की पानीपत की लडाई में न केवल मराठाओं को हराया था बल्कि दिल्ली पर कब्जा करके हिंदुओं को ऐसा लूटा जो पंजाबियों, अफगानों में यह कहावत बनी की ‘खादा पीत्ता लाहे दा, रहंदा अहमद शाहे दा’। मतलब जो खा लिया, पी लिया और तन को लग गया वो ही अपना है, बाकी तो अहमद...