shootout

  • होंडुरास में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत

    Honduras 11 killed :- उत्तरी होंडुरास में बंदूकधारियों ने एक ‘पूल हॉल’ में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर बढ़ती हिंसा के बीच राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने क्षेत्र में कर्फ्यू सहित अन्य सुरक्षा उपायों की घोषणा की है। अधिकारियों ने बताया कि हमला शनिवार देर रात कोर्टेस प्रांत के चोलोमा शहर में हुआ, जिसमें 10 पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। गौरतलब है कि मध्य होंडुरास में तमारा के महिला कारागार में ‘ बैरियो 18 ’ गिरोह के सदस्यों ने गत मंगलवार को 46 कैदियों की...