घरेलू फंडों की खरीदारी से शेयर बाजार में आई तेजी
Stock Market :- घरेलू फंडों की खुदरा खरीद और डीआईआई निवेश बाजार को ऊपर उठा रहा है, तब जबकि एफआईआई बिकवाली कर रहा है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने ये बात कही है। सितंबर में अब तक एफआईआई ने नकदी बाजार में 8,608 करोड़ रुपये की बिकवाली की है और डीआईआई ने 5,715 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। इस शुद्ध संस्थागत बिकवाली के बावजूद निफ्टी इस महीने अब तक 434 अंक ऊपर है। विजयकुमार ने कहा, यह और मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट में अत्यधिक गतिविधि, रैली में खुदरा निवेशकों की सक्रिय भागीदारी की ओर इशारा...