Short SC-7 Skyvan

  • अर्जेंटीना: तानाशाही युग की ‘मौत की उड़ान’ स्वदेश लौटी

    death flight :- फ्लोरिडा (अमेरिका) और ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) के बीच की उड़ान औसतन 10 घंटे में पूरी होती है लेकिन शनिवार को अर्जेंटीना में उतरा टर्बोप्रॉप कोई साधारण विमान नहीं था। यह 20 दिन से इस यात्रा पर था और अर्जेंटीना के हजारों नागरिक ‘फ्लाइट ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर’ के जरिये लगातार इसकी उड़ान पर नजर बनाए हुए थे। ‘शॉर्ट एससी.7 स्काईवैन’ में न तो कोई अति विशिष्ट व्यक्ति (वीआईपी) सवार था, न ही इससे कोई अहम सामान ले जाया जा रहा था। लेकिन, देश के लोगों के लिए इसका महत्व कुछ और ही है, यह विमान अर्जेंटीना के लोगों को 1976-1983...