बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर पाक ड्रोन को मार गिराया
चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक हफ्ते से भी कम समय में पाकिस्तान (Pakistan) के पांचवें ड्रोन को रोका और पंजाब में सीमा पर मादक पदार्थों की एक खेप जब्त की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ (BSF) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 22 मई को रात करीब 9 बजे सतर्क बीएसएफ के जवानों ने इलाके में संदिग्ध पाक ड्रोन (Suspected Pak Drone) की आवाज सुनी। बीएसएफ के जवानों ने पाक ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की और इसे मार गिराया। ये भी पढ़ें- http://ईडी की पूछताछ के बाद पवार से मिलेंगे एनसीपी के जयंत...