Shravan Fourth Somwar

  • सावन का चौथा सोमवार आज, महादेव की ऐसे करें पूजा चमक जाएगी किस्मत

    Shravan Fourth Somwar: महादेव के सावन का पवित्र महीना चल रहा है. आज सावन का चौथा सोमवार है और सावन के महाने में सोमवार का अत्यधिक महत्व होता है, कहा जाता है कि सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को अत्यधिक प्रिय होता है. सोमवार, चौथे सोमवार, शुक्ल योग और स्वाति नक्षत्र का योग है. इस दिन भद्रा भी लग रही है, लेकिन वह पाताल में रहेगी.(Shravan Fourth Somwar) also read:Phir Aayi Haseen Dilroba Movie Review:एक बार फिर हसीन दिलरुबा के प्यार में किसने जान गंवाई,किसका टूटा दिल… सावन सोमवार को भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा और जलाभिषेक किया जाता है....