Shri Guru Nanak Dev Sikh Welfare Board

  • श्री गुरू नानक देव सिख कल्याण बोर्ड गठन के लिए अशोक गहलोत का आभार

    जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा श्री गुरू नानक देव सिख कल्याण बोर्ड (Shri Guru Nanak Dev Sikh Welfare Board) के गठन पर सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री निवास पर सोमवार सुबह विभिन्न गुरूद्वारों के पदाधिकारियों ने धन्यवाद देते हुए कहा कि बोर्ड के जरिए समुदाय के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक उन्नयन के कार्य संपादित होंगे। इससे समुदाय का सर्वांगीण विकास संभव होगा। श्री गहलोत ने इस दौरान जनसुनवाई कर आमजन के अभाव-अभियोग सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।