आईएएस रंजन कुमार दास दास श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक नियुक्त
भुवनेश्वर। ओड़िशा (Odisha) में ओड़िया भाषा साहित्य एवं सांस्कृतिक विभाग के विशेष सचिव व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी रंजन कुमार दास को श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (Shri Jagannath Temple) (एसजेटीए) (SJTA) का नया मुख्य प्रशासक नियुक्त (chief administrator) किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि श्री दास आईएएस अधिकारी वीर विक्रम यादव का स्थान लेंगे। राज्य सरकार में एसजेटीए के मुख्य प्रशासक का पद विशेष सचिव के बराबर है। मुख्य सचिव के विशेषाधिकारी (ओएसडी) का पद संभाल रहे आइएएस अधिकारी दिलीप राउत्राइ को ओड़िया भाषा साहित्य और सांस्कृतिक विभाग का निदेशक...