उज्जैन के श्रीनाथ मंदिर में खेली गई रंग भरी होली
उज्जैन। होली का उत्साह अब धीरे-धीरे दिखने लगा है। उज्जैन के वैष्णव मंदिरों में बसंत पंचमी से फाग उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। 40 दिवसीय उत्सव में एकादशी पर श्रीनाथ जी की हवेली में भक्तों ने रंगभरी होली का उत्सव मनाया। नगर के वैष्णव मंदिरों में फाग महोत्सव की धूम बसंत पंचमी (Basant Panchami) से शुरू हो गई है। Shrinathji Temple प्रतिदिन राजभोग आरती में मुखियाजी ठाकुरजी को अबीर व गुलाल से होली खिला रहे हैं। वहीं बुधवार को श्रीनाथजी की हवेली में रंगभरी एकादशी पर भक्ति का गुलाल उड़ाने के साथ ही गीली होली की शुरुआत हो गई...