प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा (Shyamji Krishna Verma) को बृहस्पतिवार को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें समर्पित राष्ट्रवादी एवं साहसी व्यक्तित्व का धनी बताया। मोदी ने ट्वीट किया, वह एक सच्चे राष्ट्रवादी व साहसी व्यक्तित्व के धनी थे जो अन्याय और औपनिवेशिक शासन के खिलाफ भारत के संघर्ष में अग्रणी रहे। हम उनके आदर्शों से प्रेरित होकर अपने महान देश के लोगों के लिए काम करते रहेंगे। श्यामजी कृष्ण वर्मा का जन्म 1857 में गुजरात में हुआ था। उन्होंने लंदन में ‘द इंडियन सोशियोलॉजिस्ट’ ('The Indian Sociologist'),...