गर्भ निरोधक गोलियों के साइड इफेक्ट्स
कुछ मेडिकल कंडीशन में इन्हें लेने की मनाही है जैसे डॉयबिटीज, वीक आई साइट, वेरीकोज वेन्स, डीवीटी, पलमोनरी एम्बोलिज्म, गॉल स्टोन, लीवर सोराइसिस, किडनी डिजीज और अनएक्सप्लेंड यूट्राइन ब्लीडिंग। अगर ब्रेस्ट फीडिंग का पहला महीना है या डिलीवरी को कुछ सप्ताह ही हुए हैं तो इन्हें न लेना ही अच्छा है विशेष रूप से कॉम्बीनेशन पिल्स को। पिल्स लेने से अगर सिर, पेट या सीने में दर्द उठे, सांस फूलने लगे, नजर धुंधला जाये, पैरों में सूजन के साथ दर्द महसूस हो तो डॉक्टर की सलाह लें। परिवार नियोजन का सबसे आसान तरीका है कोन्ट्रासेप्टिव यानी गर्भ निरोधक गोलियां। रोज...