टाइटलर के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलेगा
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है। टाइटलर के खिलाफ 1984 सिख दंगा मामले में हत्या का केस चलेगा। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार, 30 अगस्त को टाइटलर के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में आरोप तय कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी। टाइटलर को कोर्ट में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। सीबीआई ने इस मामले में टाइटलर के खिलाफ 20 मई 2023 को आरोपपत्र दाखिल किया था। एक गवाह ने आरोप...