Sir Tan Se Juda

  • ‘सिर तन से जुदा’ का नारा लगाने वाला गौहर चिश्ती जेल से रिहा

    अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर सिर तन से जुदा (Sir Tan Se Juda) का भड़काऊ नारा लगाने वाला गौहर चिश्ती (Gauhar Chishti) जेल से रिहा हो गया है। चिश्ती के साथ 6 अन्य को भी अदालत ने बरी कर दिया था। मंगलवार 16 जुलाई को कोर्ट का आदेश आया और गुरुवार 18 जुलाई को रिहाई हुई। चिश्ती अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में कैद था। रिहाई को गौहर चिश्ती (Gauhar Chishti) ने न्याय की जीत करार दिया। अदालत को धन्यवाद देते हुए कहा, जो मुझे न्यायालय से उम्मीद थी न्याय की, वो न्याय मुझे मिला और इस तरीके...