Sir Vivian Richard

  • सर विवियन रिचर्डस हैं क्रिकेट के ‘रियल बॉस’: विराट कोहली

    नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्ट इंडीज (West Indies) के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्डस (Sir Vivian Richard) का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा किया है जिस पर कैप्शन दिया गया है "द रियल बॉस" इस इंटरव्यू में रिचर्डस ने अपनी इच्छा जाहिर की कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसी टी20 लीग में खेलना चाहते थे यदि उनके खेलने के समय में ऐसी लीग होती। रिचर्डस ने कहा मुझे ऐसी लीग में खेलना बहुत पसंद आता। रिचर्डस को सबसे खतरनाक स्ट्राइकर समझा जाता था। ये भी...