Sirsa seat

  • सिरसा सीट से बम-बम हैं अमित शाह।

    हरियाणा में भाजपा सत्ता में वापिसी करती है या नहीं यह बाद की बात है पर दावे तो सरकार बनाने के साथ ही लोकसभा की सभी सीटें जीतने के अभी से ही कर दिए गए हैं। या यूँ कहिए कि सिरसा में फैले कींचड में इस बार कमल खिलने से भाजपा इतनी उत्साहित हो गई कि उसने हरियाणा की सत्ता में वापसी का बिगुल ही फूंक दिया। साथ ही अमित शाह यह भी साफ़ कर आए कि राजनीति नई पर चेहरा पुराना ही रहेगा। यानी जिन मनोहर लाल को हरियाणा में लोग ‘खट्टर’। कहने लगे थे अब उन्हीं के चेहरे...