सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के केस में भी दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिली है। दिल्ली की नई शराब नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और बाद में ईडी ने भी उनको गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई और ईडी दोनों ही मामलों में सिसोदिया को जमानत नहीं मिली है। उन्होंने पत्नी की बीमारी के नाम पर भी जमानत देने की मांग की थी। गौरतलब है कि उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया एक रेयर बीमारी से ग्रस्त हैं और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। बहरहाल,...