Situation

  • बिहार में नक्सली वारदातों में भारी कमी

    पटना। बिहार (Bihar) में पिछले पांच वर्षों के दौरान नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान (campaign) के बाद नक्सली घटनाओं (Naxalite incidents) में कमी आई है। ऐसी स्थिति में नक्सल (Naxal) प्रभावित जिलों में स्थिति सामान्य होती जा रही है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में पिछले वर्ष 13 नक्सली घटनाएं हुई, जबकि 2021 में 16 घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया था। इसी तरह 2020 में राज्य भर में 26 नक्सली घटनाएं हुई थी, जबकि 2019 में 39, 2018 में 40 तथा 2017 में 71 नक्सली घटनाएं हुई थी। आंकड़ों से साफ है कि पिछले...