उत्तर प्रदेश में आग से छह लोगों की मौत
New Uttar Pradesh:- जिले के रामकोला पुलिस थाना अंतर्गत उर्धा गांव में एक घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और उसके पांच बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात संगीता और उसके पांच बच्चे जब सो रहे थे, तभी उनके घर में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों के साथ कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाई। उन्होंने सभी शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने कहा कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक...