skin

  • मांड (राइस वाटर) से निखारे खूबसूरती!

    सन् 2007 में रिसर्च हुई तो मालूम हुआ कि बालों के अलावा त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में इसका कोई सानी नहीं। यह रूखी, मुर्झायी, सूर्य की यूवी किरणों से डैमेज त्वचा के दाग-धब्बे मिटाकर उसे स्मूथ और क्लियर बनाता है। रूप-रंग निखारने में यह आज उपलब्ध किसी भी क्रीम से बेहतर है। इसके एंटी-एजिंग गुण बढ़ती उम्र का असर कम करके त्वचा जवान रखते हैं। अपने इन्हीं गुणों से ये बन गया है सबसे बेहतर, सबसे सस्ता प्राकृतिक सौन्दर्य प्रसाधक।  चावल के पानी (मांड) का जापान में हजार साल से इस्तेमाल हो रहा है। और काले, घने, खूबसूरत बालों के...