Skin Disease

  • त्वचा रोग से हो सकती है पाचन संबंधी समस्‍या

    Skin Disease :- एक नए शोध से यह बात सामने आई है कि त्वचा संबंधी बीमारी एटोपिक डर्मेटाइटिस (एक्जिमा) से इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज (पाचन से संबंधित बीमारी) का खतरा बढ़ सकता है। जेएएमए डर्मेटोलॉजी जर्नल में प्रकाशित अध्ययन से पता चला है कि एटोपिक डर्मेटाइटिस (त्वचा संबंधी बीमारी) वाले वयस्कों में इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज (पाचन से संबंधित बीमारी) विकसित होने का जोखिम 34 प्रतिशत बढ़ जाता है, वहीं बच्चों में यह 44 प्रतिशत बढ़ जाता है। एटोपिक डर्मेटाइटिस सूजन एक पुरानी बीमारी है, जो त्वचा की सूजन, लालिमा और जलन का कारण बनती है। इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज में अल्सरेटिव कोलाइटिस...