सिक्किम भूस्खलन में बंगाल के दो मजदूरों की मौत
कोलकाता। पड़ोसी सिक्किम (Sikkim) के पेलिंग में भूस्खलन (Landslide in Pelling) में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले के दो मजदूरों की कथित तौर पर मौत हो गई है। पेलिंग में एक स्काईवॉक (Skywalk) के निर्माण कार्य में लगे होने के दौरान उनकी मौत हुई। जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि उस निर्माण कार्य के लिए जिले से 11 मजदूर पेलिंग गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं। दो मृत श्रमिकों और तीन घायलों में से एक की पहचान हो गई है। मृतकों के नाम रॉबी...