ठाणे में दंपति ने घर के बाहर चप्पल रखने पर पड़ोसी की हत्या की
ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर में एक विचित्र बदले की भावना से एक जोड़े ने अपने 54 वर्षीय पड़ोसी की कथित तौर पर घर के बाहर जूते-चप्पल रखने पर हत्या कर दी। पुलिस (Police) ने यहां रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मारपीट और क्रूर हमले के साथ यह घटना मीरा रोड (Mira Road) में शनिवार शाम को हुई और इसके बाद कई दिनों तक गरमागरम बहस हुई। अल्पसंख्यक बहुल नयानगर इलाके में रहने वाले पीड़ित अफसर खत्री ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया। ये भी पढ़े- http://बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में लगी...