Smuggler Arrested

  • जालंधर में 20 पेटी अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार

    जालंधर। पंजाब (Punjab) के जालंधर में पुलिस ने अवैध शराब (Liquor) की 20 पेटियों सहित एक तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler Arrested)  किया है। पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चाहल (Kuldeep Singh Chahal) ने सोमवार को बताया कि रविवार को सीआईए स्टाफ जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) की टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी कि रोहित महाजन (Rohit Mahajan) उर्फ ​​बानू, अंकित निवासी महेंद्रू (Mahendru) और जतिंदर शर्मा (Jatinder Sharma) उर्फ ​​डिंपी सभी निवासी महेंद्रू मोहल्ला जिला जालंधर, जो अवैध शराब बेचने का कारोबार करते हैं। आज भी वे प्राचीन शिव मंदिर किला मोहल्ले (Shiv Mandir Fort Mohalla) में भारी मात्रा...