मोदी की अंडरकरंट, पर काम प्रणीति का!
शोलापुर। प्रमोद धाड़वे की पुणे-शोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाय की दुकान हैं - शोलापुर शहर से कोई 30 किलोमीटर पहले। वे मुझसे छूटते ही पूछते हैं- क्या मैं शोलापुर में नरेन्द्र मोदी की रैली को कवर करने जा रही हूं? ..दरअसल वे नरेन्द्र मोदी के फैन हैं।और फिर धीमी आवाज में कहते हैं, "बीजेपी को दस साल से वोट दे रहा हूं पर खासदार ने कोई काम नहीं किया"। "फिर भी वोट भाजपा को दोगे?" मैं पूछती हूं।इसलिए क्योंकि मैं महाराष्ट्र में अब तक जहां भी गई मुझे लोगों से भाजपा के खासदारों (सांसदों) की अक्षमता और प्रभावहीनता की बातें...